कप्तान ने कहा तो आयी जाम की याद, रोड पर निकल कर सौंपने लगे काम
सकलडीहा कस्बे में जाम की समस्या
जाम खत्म कराने में जुटे एसडीएम अनुपम मिश्र और सीओ राजेश राय
सड़क के किनारे की हटवा रहे मिट्टी
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में लगातार लग रहे जाम की समस्या से निपटने के लिए एसडीएम अनुपम मिश्र और सीओ राजेश राय ने कमान संभाली है और जाम के कारणों का पता लगाकार तत्काल उस पर कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्र और सीओ राजेश राय ने सकलडीहा कस्बे में जाम लगने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही सड़क बना रही कार्यदायी संस्था को मिट्टी हटाने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी की ओर से इन दिनों चंदौली से सैदपुर तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। कस्बा के लोगों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों द्वारा मनमानी ढ़ग से नाले की खोदाई कर सड़क पर मिट्टी छोड़ दी गई है जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जा रहा है और जाम की समस्या बन जा रही है।
इसकी जानकारी होने पर एसडीएम, सीओ और तहसीलदार अखिलेश कुमार गुप्ता ने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर और एचआर के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने कार्यदाई संस्था के लोगों को खोदाई के तुरंत बाद मिट्टी हटाने व कस्बा में नाला निर्माण तेजी से कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सुधीर चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर संवित दास आदि मौजूद रहे।