रइयां गांव में खाली होगी कब्जे से सारी जमीन, लेखपाल के खिलाफ होगी कार्रवाई
 

इस कार्यवाही के साथ उप जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के भी बेदखल करने का निर्देश देते हुए सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की भी पहल करने की बात कही।
 
 

एसडीएम सकलडीहा का लेखपाल पर कार्रवाई करने का आदेश

ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा हटाने की होगी कार्रवाई

कब्जेदारों को बेदखल करने का दिया निर्देश

प्रधान की सक्रियता पर होगा काम

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रईया गांव में पंचायत भवन की जमीन पर स्वच्छ पेयजल योजना में टंकी बनाने के लिए एनओसी देने के मामले के बाद बाउंड्री तोड़ने पर ग्रामीणों द्वारा किए गए विवाद को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने गांव के लेखपाल विनय कुमार पर सख्त नाराजगी जताते हुए खाली जगह पर कब्जा हटवा कर टंकी नहीं बनवाने और विवाद खड़ा करने के मामले में तत्काल नायब तहसीलदार ध्रुवेश कुमार से रिपोर्ट बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं।  

<a href=https://youtube.com/embed/IlzONO-98b4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/IlzONO-98b4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताया जा रहा है कि रईया ग्राम प्रधान सुभाष सोनकर द्वारा जब इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी सकलडीहा से की गई कि खाली जमीन पर गांव के ही दबंगों का कब्जा है, जो कई विभागों में सरकारी नौकरी करते हैं। कोई जमीन खाली करने को तैयार नहीं है,  जब भी कोई कार्य कराया जाता है तो सभी लोग मिलकर विरोध भी करते हैं। लेखपाल भी मामले में सही तरीके से कार्रवाई नहीं करता है।
 
इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने तत्काल नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल को तलब करते हुए पूछा की ग्राम सभा की जमीन खाली कराने के लिए क्या कार्यवाही की गई, तो लेखपाल ने कोई उत्तर नहीं दिया। जिस पर एसडीएम नाराजगी व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार से रिपोर्ट बनाकर के बाद निलंबित करने का आदेश दिया। 

ग्राम प्रधान सुरेश सोनकर 

इस कार्यवाही के साथ उप जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के भी बेदखल करने का निर्देश देते हुए सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की भी पहल करने की बात कही।
 
उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से एकओर जहां तहसील कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं विरोध में शामिल कब्जेदारों पर भी शिकंजा कसना प्रारंभ हो गया है।