दबंगई दिखाकर काट रहा था दूसरे की गेहूं की फसल, एसडीएम ने लिया तत्काल एक्शन

शिकायत सुनने के बाद एसडीएम सकलडीहा ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए गेंहू के कटाई कार्य को रोकवा दिया और मौके पर राजस्व टीम भेज मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
 
 

धरहरा गांव में दबंग जबरन काट रहा था किसान की फसल

पीड़ित किसान ने एसडीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

फसल की कटाई रुकवाकर दिया जांच व कार्रवाई का आदेश

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा दूसरे किसान की गेहूं की फसल जबरन कटवाने का मामला सामने आया है। मोहन राय ने 2023 में एक बीघा जमीन का बैनामा कराया था। उन्होंने इस खेत में गेहूं की फसल लगाई थी।

चन्दौली के सकलडीहा उप जिलाधिकारी के यहां पीड़ित किसान ने गुहार लगाते हुए आरोप लगाया की धरहरा गांव में मेरे रजिस्ट्री कराए गए खेत में लगी गेहूं की फसल को दबंगों के द्वारा जबदजस्ती कटवाया जा रहा है। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तो उसने खेत पर जाकर मनाकरने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी दबंग नहीं माना। जिस पर पीड़ित किसान ने एसडीएम कुंदन राज कपूर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायत सुनने के बाद एसडीएम सकलडीहा ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए गेंहू के कटाई कार्य को रोकवा दिया और मौके पर राजस्व टीम भेज मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा बिना किसी कागजात या प्रमाण के कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। दबंग द्वारा पहले उस जमीन पर बताई का कार्य किया जा रहा था, जब मेरे द्वारा उस खेत को रजिस्ट्री कराने के बाद भी जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
इस मौके पर जनार्दन मिश्रा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता रहे।