धान खरीद सत्यापन में लापरवाही पड़ा भारी, एसडीएम ने कानूनगो को किया निलंबित

​​​​​​​

उप जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक शेख कलीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को पत्र प्रेषित किया है
 

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कानूनगो शेख कलीम का किया निलंबन

उप जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से तहसील कर्मियों में मचा हड़कंप

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने धान खरीद के लिए किसाने के द्वारा ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसका सत्यापन नहीं किए जाने को लेकर तीखी नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाह कानूनगो शेख कलीम के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया है। उप जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से तहसील कर्मियों में हड़कंप मच हुआ है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाअधिकारी अनुपम मिश्रा लगातार सरकार के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए सक्रिय रहते हैं,जिसका परिणाम है कि उन्होंने गुरुवार को खुद कंप्यूटर कक्ष में पहुंचकर किसानों द्वारा धान खरीद के लिए किए गए आवेदन पत्रों की जांच किया तो उसमें कुल  लगभग 55 हजार से अधिक किसानों का आवेदन पत्र आया था, जिसमें कुल अभी तक केवल थलगभग 1300 प्रार्थना पत्रों का सत्यापन किया गया है। 

बताते चलें कि इस दौरान उप जिला अधिकारी ने सभी सर्किल के राजस्व निरीक्षकों का डाटा लिया तो उसमें सबसे खराब स्थिति महेसुआ बार्थरा राजस्व क्षेत्र का रहा, जिस पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक शेख कलीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को पत्र प्रेषित किया है और उस राजस्व क्षेत्र के चार गांव के लेखपालों की सक्रियता नहीं होने व प्रार्थना पत्र लंबी होने के कारण सभी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है, जिसमें ग्राम सभा जमुनीपुर, धनउर,विशुंधरी और फैसुडा शामिल है। चारों गांव के लेखपालों की लापरवाही व सर्कल के राजस्व निरीक्षक के खिलाफ उप जिला अधिकारी सकलडीहा ने करवाई किया है। 

इस संबंध में उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि शासन के मनसा के अनुसार लगातार सभी लोगों को निर्देशित किया जा रहा है कि किसानों की समस्याओं को लेकर संजीदा होते हुए तत्काल उनके मामलों का निस्तारण करें। तथा धान खरीद के मामले में पड़े प्रार्थना पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट लगाए। जिन लोगों की कार्य में शिथिलता पाई जाएगी उन सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।उप जिलाधिकारी में यह भी बताया कि राजस्व निरीक्षक शेख कलीम आज बिना सूचना के अनुपस्थित भी रहे और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले आए हैं। सभी मामले को देखते हुए निलंबन की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।