नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कौन सुनेगा इनका दर्द
मथेला में नाली की समस्या पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
मांग रहे हैं पानी निकासी का रास्ता
हाइवे बनाने वाले कर रहे मनमानी
चंदौली जिले चहनिया विकास खंड के मथेला में हाइवे का निर्माण तो कर दिया किन्तु नाली का निर्माण किया ही नही । जबकि सड़क बनाने से पहले हर जगह नाली का निर्माण किया गया है ।
चन्दौली से चहनियां क्षेत्र के तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण हो रहा है । मथेला में हाइवे निर्माण के दौरान नाली का निर्माण किया ही नही गया है । प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मथेला में हाइवे का निर्माण कर दिया गया है किंतु नाली निर्माण नहीं किया । इसके साथ ही जो नाली प्रधान द्वारा बनायी गयी थी, उस नाली का निर्माण भी ध्वस्त कर दिया। सड़क किनारे सैकड़ों लोग निवास करते हैं, जो पानी में आने जाने को मजबूर है। लोगों के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है । जैसे तैसे घरों से पानी काछ कर बाहर फेंका जा रहा है ।
ग्रामीणों में श्याम सुंदर मौर्य,कमला विश्वकर्मा,असलम अली,राजेन्द्र यादव,जावेद अली,प्रदीप विश्वकर्मा,अमरनाथ विश्वकर्मा,मुक्तार पाठक,मुरारी पाठक,वंशीधर,दुलारी देवी,राधिका देवी,हमीदुन निशा आदि ने जिलाधिकारी से नाली निर्माण की मांग किया है ।