शांति देवी महाविद्यालय का लोकार्पण करके बोले विधायक सुशील सिंह, नरवन में शिक्षा को मजबूत करना सराहनीय कार्य

चन्दौली जनपद में नरवन खेती किसानी के लिए काफी मशहूर है। बावजूद इस क्षेत्र में युवा शिक्षा को आधार मानकर नए नए आयाम स्थापित कर रहे है।
 

शांति देवी महाविद्यालय का भव्य लोकार्पण

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया उद्घाटन

बोले- नरवन क्षेत्र में उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

चंदौली जिले के सैयदराजा विधान सभा के अमडा गांव में शांति देवी महाविद्यालय का सोमवार को लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर महाविद्यालय का लोकार्पण किया। वही नरवन में शिक्षा को मजबूत करने पर महाविद्यालय परिवार का सराहना किया।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद में नरवन खेती किसानी के लिए काफी मशहूर है। बावजूद इस क्षेत्र में युवा शिक्षा को आधार मानकर नए नए आयाम स्थापित कर रहे है। आज नरवन शिक्षा के क्षेत्र में काफी मजबूत होता जा है। शांति देवी महाविद्यालय में नरवन में शिक्षा के पायदान को मजबूती देने का काम करेगा।शिक्षा ही युवा को आगे तक ले जाने में काफी कारगर साबित हो रहा है।

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए काम कर रही है। आज बहुत बड़ी खुशी की बात है की क्षेत्र के विद्यार्थियों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। अभिभावक  अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। ताकि हमारे देश के बच्चों को शिक्षा के साथ -साथ संस्कृति व संस्कार की शिक्षा भी जरुरी है। महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम बदन यादव व अध्यक्ष सूबेदार सिंह का सराहना किया। ग्रामीण क्षेत्र में आप लोगो ने  महाविद्यालय खोलकर नेक काम किए है।

इस मौके पर परमानंद सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, संजय उपाध्याय, अशोक यादव अध्यक्ष बार एसोसिएशन सकलडीहा, उदय नारायण सिंह पूर्व प्रधान, प्रमोद राम पूर्व प्रधान, पवन सिंह जनसेवक, अरुण राय बीडीसी आदि रहे।