लक्जरी गाड़ी में करते थे शराब तस्करी, सकलडीहा पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा
 

पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही। इस दौरान चंदौली जिले की स्वाट व सर्विलांस टीम ने सकलडीहा पुलिस ने 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।
 

32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ

स्वाट व सर्विलांस टीम भी रही शामिल,  


चंदौली जिले की पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही। इस दौरान चंदौली जिले की स्वाट व सर्विलांस टीम ने सकलडीहा पुलिस ने 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक लक्जरी फार्च्यूनर वाहन में हरियाणा से हाईवे NH2 से बिहार ले जायी जा रही है, जिसे निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय स्वाट व सर्विलांस टीम के पीछा कर रहे है कि उक्त शराब तस्कर सकलडीहा की तरफ भागने लगा, जिसे कोतवाली सकलडीहा एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा भोजापुर नहर पुलिया के पास घेराबन्दी कर उक्त फार्च्यूनर वाहन को रोककर अभियुक्त पंकज महतो पुत्र स्व. उमेश महतो निवासी ग्राम हजपुरवां थाना रुनी सैदपुर जनपद सितामढ़ी बिहार को पकड़ लिया। गाड़ी में तलाशी के बाद से उसके कब्जे से 32 पेटी अवैध विभिन्न ब्रान्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुयी है। इस  दौरान कुल 288 लीटर शराब मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बरामद हुई।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-194/2023 धारा 419/420/467/468/471 भारतीय दंड विधान व 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम बनाम पंकज महतो पुत्र स्व. उमेश महतो निवासी ग्राम हजपुरवां थाना रुनी सैदपुर जनपद सितामढ़ी बिहार पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह शराब की तस्करी करता है। इसके लिए गुड़गांव हरियाणा के पास एक ढाबे से सोनू यादव के कहने पर ये शराब पटना बिहार ले जा रहा था।  सोनू यादव ने ही मुझे फार्च्यूनर वाहन उपलब्ध कराया था। जिस पर मैंने कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी के लिए परिवहन कर रहा था। पूर्व में भी शराब तस्करी में जनपद औरंगाबाद से फरवरी 2023 में जेल जा चुका हूँ। 

विवरण बरामदगीः-

1-एक अदद फार्च्यूनर वाहन सं0-BR01PG9920(फर्जी नम्बर प्लेट)
2- 32 पेटी विभिन्न ब्रान्ड की अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 288 लीटर अनुमानित मूल्य लगभग आठ लाख रुपये)

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली सकलडीहा के SHO राजीव कुमार सिंह, सिपाही विनय कुमार, धर्मेन्द्र यादव व  संदीप तिवारी के साथ स्वॉट टीम के निरीक्षक हरिनरायण पटेल के साथ हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार सिंह, राणाप्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह,  राजेश कुमार यादव व  प्रितम कुमार शामिल थे। इसके अलावा सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव भी साथ थे।