धीना पुलिस ने NBW के वारंटी शशिकांत को किया गिरफ्तार, घर से पुलिस ने पकड़ा

चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा वारंटी शशिकांत को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय कुटुंब न्यायालय गाजीपुर में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

 

आरोपी को कुटुंब न्यायालय गाजीपुर में पेश करने की तैयारी

2014 में दर्ज मामले में हुयी गिरफ्तारी

सीजेएम कोर्ट से जारी था वारंट
 

चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा वारंटी शशिकांत को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय कुटुंब न्यायालय गाजीपुर में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इसके द्वारा कोर्ट की कार्रवाई में सहयोग न करने के कारण गैर जमानती वारंट जारी है।

बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित, वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा वारण्टी शशिकान्त (उम्र करीब 31 वर्ष ) पुत्र तेज बहादुर निवासी ग्राम सबल जलालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली को पकड़ा गया। 

मुकदमा अपराध संख्या  702/2014 अपराध संख्या  6/2011 धारा 323/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली बनाम तेजबहादुर उर्फ तेजू न्यायालय एसीजेएम (सीनियर डिवीजन) चन्दौली तारीख व पेशी 18.11.2023 को से प्राप्त NBW के क्रम में  ग्राम सबल जलालपुर स्थित घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय कुटुम्ब न्यायालय गाजीपुर में पेश कर  न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव तथा कांस्टेबल घनश्याम मौजूद रहे।