चहनियां में निकली गयी भव्य शिव बारात की झांकी, उमड़ी लोगों की भीड़
चंदौली जिले के चहनियां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी। साथ ही शिव बारात निकाल कर भगवान शिव का विवाह कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
चहनियां स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार को भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा । वहीं शनिवार को शिव बारात निकाली गयी। ब्राह्मणों ने आरती कर शिव पार्वती का जयमाल कराया। पूरे चहनियां कस्बा में डीजे व बैंड बाजे के साथ बारात व झांकी निकाली गई।
झांकी में भगवान शिव पार्वती, मां काली, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, राधा कृष्ण, हनुमान, औघड़ बने लोग झांकी के आकर्षक का केन्द्र बने हुए थे। शिव पार्वती बारात में आगे आगे घोड़ा, डीजे, बैंड बाजा चल रहे थे। बारात में पूरे बाजार में जन सैलाव उमड़ पड़ा। शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दोपहर में प्रसाद के साथ-साथ भांग व ठंडई का वितरण किया गया।
इस दौरान योगेन्द्र मिश्रा, प्रधानपति सतीश गुप्ता, डॉ. अखिलेश अग्रहरी ,ब्यापार मंडल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव,पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,आनन्द सिंह,सुनिल यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।