बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत, छिन गया परिवार का आर्थिक सहारा
बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव मड़ई के पास की घटना
साइकिल सवार अधेड़ युवक की दर्दनाक मौत
नशे में धुत एक बाइक सवारों ने मारी टक्कर
चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव मड़ई के पास सोमवार की रात में साइकिल सवार अधेड़ 60 साल के शिवशरन पासवान की बाइक की धक्के से मौत हो गयी । परिजन उसे सकलडीहा स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये, किन्तु डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया ।
मथेला के रहने वाले शिवशरन पासवान बीसापुर स्थित एक निजी विद्यालय में स्कूल वाहन के ड्राइवर थे । सोमवार की रात में विद्यालय से घर जा रहे थे । महगांव मड़ई गांव के पास मुख्य मार्ग पर सामने से नशे में धुत एक बाइक पर तीन सवार ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे गम्भीर रूप से घायल होकर वही सड़क पर गिर गये । आसपास के लोगों ने उन्हें सकलडीहा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है और उनका एक बड़ा आर्थिक सहारा छिन गया है।