भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, इलाके में निकाली गई शोभायात्रा
चहानिया बाजार में निकाली गई शोभायात्रा
रास्ते भर लगते रहे जय श्री राम के नारे
राम मंदिर को लेकर लोगों में अति उत्साह
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चहनिया कस्बा स्थित शिव मंदिर से रविवार को गांजे बाजें के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।
इस शोभायात्रा में श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं का लोग जयकारा लगाते रहे। साथ ही भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकालकर बाजार मे भ्रमण किया गया । फिर शोभा यात्रा पुनः शिव मंदिर मे पहुंचा ।
इस दौरान संयोजक योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि सत्य सनातन धर्म एवं मानव जीवन के आधार पर अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भभ्य दिव्य के साथ नभ्य महल में विराजमान होने की सुखद अनुभूति शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। पीढ़ी दर पीढ़ी के संघर्ष के बाद यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। आज हम सभी को इस पावन दिन को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
शोभायात्रा में उदय प्रताप सिंह, डा0 अखिलेश अग्रहरी, डा0 अरबिंद पांडेय, डा0 अजय सिंह, दीपक जायसवाल, अमृत चौरसिया, अमन सिंह, गोपाल गुप्ता, सुजीत सिंह, सतीश गुप्ता, संकठा राजभर, सरिद्वार यादव, संतोष विश्वकर्मा, विपुल सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।