चंदौली में दबंग की गुंडई: शराब न मिलने पर दुकानदार को असलहे से धमकाया, वीडियो होने लगा वायरल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनु पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अनु पांडे नशेड़ी व मनबढ़ प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
 

सेवढ़ी गांव में दबंग अनु पांडे की खुलेआम दबंगई

शराब न मिलने पर असलहे से दी जान से मारने की धमकी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

इलाके में हड़कंप मचा तो बलुआ पुलिस ने लिया एक्शन

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सेवढ़ी गांव में एक दबंग युवक द्वारा अवैध असलहे से शराब के दुकानदार को खुलेआम धमकाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

<a href=https://youtube.com/embed/S4_8eiTpUw0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/S4_8eiTpUw0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जानकारी के अनुसार, सेवढ़ी गांव निवासी अनु पांडे शराब के नशे में धुत होकर शराब की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से जबरन शराब देने की मांग की। दुकानदार द्वारा मना करने पर उसने अवैध असलहे को निकालकर खुलेआम धमकी दी। इस घटना से दुकानदार बुरी तरह भयभीत हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनु पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अनु पांडे नशेड़ी व मनबढ़ प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस लगाते ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती रही है किसी को भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। अवैध हथियार का प्रदर्शन और धमकी देना गंभीर अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और रोष का माहौल है। वहीं, पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पैनी नजर बनाए हुए है।

इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,उसके खिलाफ निहित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।