पत्रकार के पहल पर विधायक ने की मदद, राज्यसभा सांसद के कोटे से लगी लाइट
कमालपुर में विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने लगवायी स्ट्रीट लाइट
राज्यसभा सांसद सदस्य कान्ता कर्दम के सौजन्य से लगी लाइट
कमालपुर बाजार में दो स्ट्रीट लाइट से होगी रोशनी
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में अंधेरे से उजाला लाने के लिए बाजार में स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल तेज हो गयी है। चिन्हित जगहों पर अंधेरा होने से राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समस्या को देखते हुए बीते दिनों नीरज अग्रहरी की पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से बाजार में चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव रखा था। ताकि रात में राहगीरों को आवागमन में सहूलियत मिल सके। वहीं रात में चोरी की घटना पर भी अंकुश लग सके।
बाजार में ब्यापारियों में अपने प्रतिस्ठानों पर सीसी कमरा लगवा रखा है। परन्तु अंधेरे के कारण रात्रि मे कैमरा शोपीस बनकर रह जाता है। इस समस्या को देखते हुए विधायक ने बाजार में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने का भरोसा दिया था। विधायक के पहल पर राज्यसभा सांसद सदस्य कान्ता कर्दम के सौजन्य से कमालपुर बाजार में दो स्ट्रीट लाइट लगवायी गयी है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली व पत्रकार नीरज अग्रहरि के नेतृत्व में जमुर्खा पुलिया के समीप व रामलीला मैदान के समीप जगह चिंहित किया गया था।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह व छोटू के देखरेख में कर्मचारियों ने दोनों स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया। वहीं नीरज अग्रहरि ने कहा कि विधायक कि पहल पर चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट रविवार की शाम लगवाया गया है, जिससे कस्बावासियों व राहगीरों को रात में आवागमन करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए कस्बा के व्यापारी व क्षेत्रीय ग्रामीण विधायक के पहल का दिल से धन्यवाद दे रहे हैं।
कहा जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल पंप के समीप सहित अन्य आवश्यक जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम होगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, नीरज अग्रहरि , गणेश अग्रहरि, निकेश जायसवाल, छोटू, बिनोद अग्रहरि, संजय त्रिशूलिया, चंदन गोंड, सिरी मौर्या, बब्बू सिंह, सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता आदि रहे।