परिषदीय स्कूलों में सरकारी दावे फेल, नेकनामपुर स्कूल में पहुंचे 8 बच्चे
सरकारी स्कूलों में बच्चों की हाजिरी हो रही कम
पढ़ाई लिखाई की स्थिति गंभीर
54 छात्र छात्राओं में से केवल 8 ही रहे उपस्थित
चंदौली जिले में परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसका असर भी दिख रहा है। लेकिन ऐसे भी स्कूल हैं जहां बच्चों का दाखिला होने के बाद भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आपको बता दें कि धानापुर ब्लाक के नेकनामपुर कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल में बुधवार को पंजीकृत कुल 54 बच्चों में से सिर्फ आठ बच्चे ही स्कूल पहुंचे और सुबह की प्रार्थना में शामिल हुए।
बताते चलें कि इस विद्यालय में में 28 बालक और 26 बालिकाओं सहित कुल 54 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनमें कक्षा 6 में 6 बालक व 7 बालिका, कक्षा 7 में 8 बालक व 4 बालिका, तथा कक्षा 8 में 14 बालक व 15 बालिकाएं शामिल हैं। इन बच्चों के पठन पाठन की व्यवस्था के लिए एक प्रधानाध्यापिका गुलसाद तरन्नुम एवं सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार तैनात हैं।
वहीं तीन रसोइया मीना देवी, मंझारी देवी और ललमानी देवी है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन से दो रसोइयां भी स्कूल नहीं आ रहीं हैं।
इस संबंध में प्रधानाध्यापिका गुलसाद तरन्नुम का कहना है कि बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाता है। वहीं वह हमेशा समय पर स्कूल आ जाती हैं। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।