जनचौपाल लगाकर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने सुनीं जनसमस्याएं

 

चंदौली जिले के सकलडीहा  विधान सभा  क्षेत्र के डेवढिल गांव में जनचौपाल के माध्यम से भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी । ग्रामीणों  ने गांव सभा में अन्य कई समस्यायों को अवगत कराया । 

  इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि भाजपा हाई कमान के निर्देश पर गांव गांव जनचौपाल लगाकर समस्यायों से रूबरू व तत्काल अधिकारीयो से हल निकालने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यही उद्देश्य है कि गांव में ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाय । ताकि लोग अमन चैन से रह सके । गांवों में जो भी नाली ,खड़ंजा,पानी,नहर ,बिजली आदि की समस्या है उसे जल्द दूर किया जाय । अंत मे उन्होंने ग्रामीणों की हर समस्या को तत्काल अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण करने की बात फोन के द्वारा कही । 

इस मौके पर भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
                       इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद खरवार, हरिमोहन तिवारी ,राकेश तिवारी ,उमेश मिश्रा, सर्वजीत तिवारी, धर्मेंद्र बिंद, महेंद्र राम इत्यादि लोग मौजूद रहे।