ट्रेन से कटकर सुशीला की मौत, खेत पर जा रही थी महिला
 

ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया था। पहचान होने पर सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया।
 

सकलडीहा थाना इलाके की घटना

नोनार गांव के समीप की है घटना

तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आयी महिला

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम नोनार गांव के समीप एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। वह महिला अपने खेत में काम कर रहे लोगों के लिए पानी लेकर जा रही थी।

स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम नोनार गांव निवासी 45 वर्षीया सुशीला देवी खेत पर काम कर रहे अपने परिवार के लिए पानी लेकर जा रही थीं। तभी अचानक रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयीं, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।

लोगों ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया था। पहचान होने पर सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृत महिला के दो लड़के तथा तीन लड़कियां थीं, जिसमें एक लड़की की शादी हो गई है और दो की शादी होनी बाकी है। मौत की खबर लगते ही परिजनों सहित करीबी लोगों में कोहराम मच गया। लोगों का कहना था कि थोड़ी सी लापरवाही में परिवार को इतना पड़ा सदमा लग गया।