शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन में सहायक सिद्ध होगा कम्प्यूटर, बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास - राजेश चतुर्वेदी 
 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात टैब लैब कक्ष का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।
 

प्राथमिक विद्यालय शेरपुर सरैया में टैबलैब का उद्घाटन

बीईओ राजेश चतुर्वेदी ने बतायी इस पहल की उपयोगिता

सरकार की कोशिश से दिखेगा बड़ा परिवर्तन 

 

चंदौली जिले में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए कटिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास खण्ड चहनियां के 9 विद्यालयों में टैबलैब देना उपहार स्वरूप है। शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन में यह टैबलैब अत्यन्त उपयोगी साबित होंगे। इससे ग्रामीण इलाके के बच्चों को लाभ मिलेगा।

 

 मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय शेरपुर सरैया में टैबलैब का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि चहनियां के 9 विद्यालयों में टैबलैब देना इलाके के बच्चों के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर प्राथमिक शिक्षा में अनोखा परिवर्तन करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत टैब लैब तैयार करके बच्चों को डिजिटल तकनीक से पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। 

 

सारे टैब में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के कोर्स को अपलोड किया गया है। जिसको शिक्षकों की सहायता से बच्चे अध्ययन करते हुए अपने बुद्धिलब्धि का भी परीक्षण कर सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात टैब लैब कक्ष का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही कक्ष में लगे 50 टैब पर बैठकर बच्चों ने अध्ययन कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिख रहे थे। 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआरपी आत्म प्रकाश पाण्डेय, मनोज गुप्ता, हंसराज यादव, सहायक अध्यापक अनुराग यादव, बिपिन बहादुर, मीरा देवी, सुनीता देवी, विद्या सागर यादव, रोजगार सेवक कन्हैया यादव, भोला यादव, कान्ता यादव सहित तमाम ग्रामीण, सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे। संचालन चमनलाल यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार ने किया।