टांडाकला और कैथी के बीच आवागमन के लिए पीपा पुल चालू
मारकण्डेय महादेव दर्शन होगा सुलभ
लोगों के लिए खुला टांडाकला कैथी पुल
पीपा पुल खुलने से लोगों को मिली राहत
चंदौली जिले से मारकण्डेय महादेव दर्शन को सुलभ बनाने व चन्दौली से वाराणसी की निकटता बढाने और दूरी कम करने के प्रयास के तहत स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा लोकार्पित पीपा पुल को गुरुवार की दोपहर को शुरू करा दिया गया । पुल शुरू होने से क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर किया है।
बाढ का सीजन खत्म होने के बाद भी उक्त पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू न होने पर लोगों ने निराशा जाहिर करते हुए पुल निर्माण की मांग किया था। जबकि धानापुर में चोचकपुर का पुल पहले ही शुरू करा दिया गया था । अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए उक्त पुल का निर्माण कराकर आवागमन के लिए पुल खोल दिया गया है, जिससे वाराणसी जाने व मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करने में लोगों को काफी सहूलियत हो गयी ।
आस्था और श्रद्धा के महत्वपूर्ण केन्द्र बाबा मार्कण्डेय महादेव कैथी के दर्शन को चन्दौली वासियों के लिए सुलभ बनाने और स्थानीय व्यापारियों को वाराणसी से जोड़ने के लिए चन्दौली सांसद व भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से विगत दो वर्ष पूर्व फरवरी माह में टांडाकला कैथी के बीच पीपा पुल का निर्माण हुआ था, जिसे 15 जून को बाढ के समय हटा लिया गया था।
बाढ हटने के बाद जब धानापुर में नगवा चोचकपुर पीपा पुल आवागमन के लिए चालू कर दिया गया । वहीं टांडाकला कैथी के बीच बनने वाले पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू तक नही हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए पुल निर्माण की मांग अधिकारियों से की थी। गुरुवार की दोपहर को को पुन: उक्त पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया गया।