अमर वीर इंटर कॉलेज में छात्रों से मारपीट, शिक्षक की पिटाई से पीड़ित छात्र पहुंचा थाने
शिक्षक पर पिटाई और अभद्रता का आरोप
शिक्षक की मनमानी से अभिभावकों में रोष
स्कूल के प्राचार्य कर रहे ऐसी घटना से इंकार
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर उन्हें कोचिंग न करने की हिदायत दी। इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
छात्रों का कहना है कि विद्यालय में अधिकांश शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते, बल्कि राजनीतिक चर्चाओं में व्यस्त रहते हैं, जिससे विद्यालय के प्रति लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है। सिहावल गाँव निवासी कक्षा 12 का छात्र रजनीश यादव ने धानापुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि बुधवार सुबह लगभग 8 बजे जब वह विद्यालय पहुँचा तो गेट बंद था। कई बार कहने के बावजूद गेट नहीं खोला गया। इसके बाद एक शिक्षक और प्रधानाचार्य आए और उसे माँ-बहन की गालियां दीं। विरोध करने पर छात्र को विद्यालय परिसर में पटक कर लात-घूसों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में छात्र ने थाना प्रभारी धानापुर को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शेखर सिंह ने घटना से इनकार किया है। उनका कहना है कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए बच्चों को केवल डांटा गया था, किसी भी तरह की मारपीट का आरोप निराधार और अफवाह है।
इस घटना के बाद छात्र समीप कुमार, अनुज यादव, शिवम यादव, सत्यदेव कुशवाहा, गुरुशरण यादव, विशाल यादव, शुभम यादव, अरुण कुमार, गोविन्द, होसिल, सुखदेव निषाद, अभिषेक, असलम, प्रवीण, किशन, प्रशांत, रमीज खान, प्रभात यादव, विशाल सहित अन्य विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी चंदौली से कार्रवाई की मांग की है।