शिक्षक की मां के शोक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजिल
 

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि माता जी  को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें । उन्होंने कहा उस माता ने अपने बच्चों को कामयाबी दिलाई है। हम सबका दायित्व है कि माता जी के कार्यों से सीख लेनी चाहिए ।
 

सढ़ान गांव में श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व सांसद रामकिशुन

विधायक प्रभुनारायण के अलावा अन्य नेता रहे मौजूद

राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक की माता का हुआ है निधन

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सढान निवासी वीरेंद्र सिंह यादव राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक की माता  स्व. गिरजा देवी की आत्मा को शांति प्रदान हेतु रविवार को  दोपहर एक बजे उनके आवास पर  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,  जिसमें स्वर्गीय माता जी तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई।
 
बताया जा रहा है कि श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि माता जी  को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें । उन्होंने कहा उस माता ने अपने बच्चों को कामयाबी दिलाई है। हम सबका दायित्व है कि माता जी के कार्यों से सीख लेनी चाहिए । उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया ।
                 
 इस अवसर पर विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव , अरुण कुमार जायसवाल ब्लॉक प्रमुख चहनिया, अजय कुमार सिंह, फैयाज अहमद, जय श्याम त्रिपाठी , राजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, डॉ रणधीर यादव , श्याम नारायण यादव  , दीना नाथ यादव, दयाराम यादव , एडवोकेट यशवंत सिंह यादव , दयाराम कवि, ओम प्रकाश सिंह यादव प्रधान , त्रिवेणी यादव,अरुण यादव, अशोक यादव, आर के वर्मा शिक्षक , महेंद्र यादव शिक्षक , डॉ सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान रामदरस यादव ने किया ।