सकलडीहा PG कॉलेज में शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
 

इस कार्यक्रम की  अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया तथा संचालन  प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने किया। विदाई सम्मान समारोह का समन्वयक अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन थे।
 

 सकलडीहा पीजी कॉलेज में ऐसे मनाया गया टीचर्स डे

महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजन

प्रोफेसर अरुण कुमार उपाध्याय को दी गयी भावभीनी विदाई

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के  जन्मदिन के अवसर पर  शिक्षक दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा सरस्वती पूजन एवं श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रचलन करके किया गया। छात्रों के द्वारा मां सरस्वती का आराधना किया गया, जबकि मंगलाचरण डॉ प्रमोद पांडेय ने किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर  राधाकृष्णन के शिक्षा दर्शन पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें श्री जितेंद्र यादव डॉक्टर अजय सिंह यादव एवं प्रोफेसर उदय शंकर झा के द्वारा राधाकृष्णन के शिक्षा एवं दर्शन विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला गया शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापक संघ द्वारा सेवानिवृत्ति प्राध्यापकों की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रोफेसर अरुण कुमार उपाध्याय को भावभीनी विदाई दी गई । इसमें छात्रा कृति द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम की  अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया तथा संचालन  प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने किया। विदाई सम्मान समारोह का समन्वयक अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन थे।

 इस अवसर पर प्राचार्य के तरफ से महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे महाविद्यालय के अध्यापक छात्रों के प्रति पूर्णता समर्पित एवं निष्ठावान हैं और छात्र हित ही महाविद्यालय का मूल मंत्र है। इसको प्राप्त करने में अध्यापक दिन-रात लगा हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।