फिर चोरों द्वारा विद्यालय में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम, इन्वर्टर सहित चार बैटरी पर चोरों ने हाथ किया साफ   ​​​​​​​

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए के इन्वर्टर सहित चार बैटरी पर अपना हाथ साफ कर दिया है।
 
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपए के इन्वर्टर सहित चार बैटरी पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक द्वारा ग्राम प्रधान, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित स्थानीय थाने में लिखित रूप से सूचना दे कर चोरों के गिरफ्तारी की मांग की गई है।

इस संबंध में प्रधानाध्यापक राम निवास ने बताया कि रसोईयां द्वारा बताया गया कि विद्यालय का गेट खुला है। प्रार्थी चुनाव ड्यूटी में था। तो विद्यालय के शिक्षा मित्र को विद्यालय पर भेजा गया। शिक्षा मित्र महेंद्र ने विद्यालय जाकर देखा तो गेट के साथ कार्यालय का भी ताला टूटा था और अंदर जाकर देखा तो इन्वर्टर सहित चोरों ने बैटरी सहित अन्य सामान गायब कर दिया था। इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान को देने के साथ 112 नंबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

वही जब प्रधानाचार्य राम निवास चुनाव ड्यूटी से वापस लौटें तो थाने में तहरीर दिए। ज्ञातव्य है कि इस समय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। जिससे विद्यालय बंद है। चोर इसी का लाभ लेते हुए विद्यालयों को निशाना बना रहें हैं। वहीं कीमती इन्वर्टर बैटरी पर हाथ साफ कर दें रहें हैं।

आपको बता दें कि अभी हाल में ही कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में भी विद्यालय का ताला तोड़कर 5 बैटरी, दो इन्वर्टर, कंप्यूटर सेट आदि चोरी हो गया था। लोगों में चर्चा है कि कोई न कोई ऐसा गिरोह है जो ऐसा काम कर रहा है। यदि पुलिस इसे गंभीरता से लेकर इस गैंग का पर्दाफाश कर देती तो और विद्यालय इनके निशाने से बच सकता है।


इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया की विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।