भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी, छठ पूजा की तैयारी के बीच मचा हड़कंप

परिवार की महिलाएं देर रात तक पूजा-पाठ में व्यस्त थीं और इसके बाद सभी सोने चले गए। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हुए और बड़े पुत्र के कमरे की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
 

छठ की तैयारी के बीच भाजपा नेता के घर चोरी

30 हजार नकद और 10 लाख के जेवरात गायब

आलमारी का लॉकर तोड़कर फरार हुए बदमाश

पुलिस जांच में जुटी है सकलडीहा पुलिस

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित जयप्रकाश सिंह भारतीय जनता पार्टी के बरहनी ब्लॉक के पूर्व मंडल महामंत्री और शक्ति केंद्र प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं। परिवार की महिलाएं देर रात तक पूजा-पाठ में व्यस्त थीं और इसके बाद सभी सोने चले गए। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हुए और बड़े पुत्र के कमरे की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो आलमारी खुली पड़ी थी और सभी कीमती सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी है।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, पीड़ित परिवार ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी गया माल बरामद करेगी।