सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, अब खानी होगी जेल की हवा
नीरज राजभर को पुलिस ने भेजा जेल
सकलडीहा पुलिस ने की कार्रवाई
रविवार को ऑटो में छेड़खानी का आयो था मामला
चंदौली जिले के थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा लडकी के साथ छेड़खानी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह मयटीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-63/2024 धारा 354/354ख/354घ/506 भारतीय दंड विधान के वांछित अभियुक्त नीरज राजभर पुत्र पन्ना राजभर निवासी ग्राम नागेपुर थाना सकलडीहा को आज इटवा मोड़ बहद् ग्राम इटवा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र सकलडीहा की निवासिनी लडकी के साथ छेडखानी करने व उसका विरोध करने पर अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SO संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मदेव सिंह, कंस्टेबल राहुल तिवारी सम्मलित रहे।