दीपावली की रात में हमला: डेकोरेशन दुकान पर पूजा के दौरान मचा बवाल, तीन घायल
दीपावली पूजा के दौरान डेकोरेशन दुकान पर हमला
शराब के नशे में युवकों ने मचाया उत्पात
तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम में दीपावली की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक डेकोरेशन दुकान पर पूजा के दौरान दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सकलडीहा-अमड़ा मार्ग स्थित सूरज मौर्य की डेकोरेशन दुकान पर सोमवार शाम पूजा की तैयारी चल रही थी। इस दौरान दुकान पर काम करने वाले अरमान और चंद्रशेखर जायसवाल दीपावली की पूजा की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीथापुर गांव निवासी माता राय, टुनटुन राय, सियाराम, जय और अमलेश शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और डीजे बजाने की जिद करने लगे। दुकानदारों ने पूजा के बाद डीजे बजाने की बात कही, जिस पर दबंग भड़क उठे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंचे पिता पर भी हमला
शोर सुनकर अरमान के पिता निजामुद्दीन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उनके सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल निजामुद्दीन को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
इस घटना के बाद दुकान मालिक सूरज मौर्य ने सकलडीहा कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।