बलुआ पुलिस ने 3 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है ।
चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है ।
बताते चलें कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में आज थाना बलुआ पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टीगण को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चन्दौली भेज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरणः-
1. नन्दू राम पुत्र स्व0 सरजू राम निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2757/17 अ0सं0 124ए/2011 धारा 323/325/504 भादवि
2. संजय राम पुत्र स्व0 राम अवधराम निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 2757/17 अ0सं0 124ए/2011 धारा 323/325/504 भादवि
3. विपिन कुमार मौर्य पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नि0 जगरनाथपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 35405/23 धारा भवन एवं अन्य सनिर्माण अधिनियम
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक वीरेन्द्र राय, उप निरीक्षक कैलाशनाथ सिंह, उप निरीक्षक बृजेश कुमार सरोज, कांस्टेबल विशाल यादव सम्मलित रहे।