सकलडीहा इंटर कालेज में टॉपर छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा में टॉपर का सम्मान किया गया ।
चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा में टॉपर का सम्मान किया गया ।
आपको बता दें कि कक्षा 10 की छात्रा चांदनी यादव 92.17 सकलडीहा इंटर कालेज की टॉपर ओर जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही इंटरमीडिएट में आलोक कुशवाहा कालेज टापर बना, इंटरमीडिएट जीव विज्ञान वर्ग में गरिमा सिंह 83.4 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप की।रक्षा प्रजापति गणित वर्ग में 83.2 प्रतिशत पाकर प्रथम रही।कृषि वर्ग में पीयूष कुमार 85.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम रहा।
वही इंटरमीडिएट गणित वर्ग में अभीषेक त्रिपाठी 81.2 प्राप्त कर टॉप किया तथा कला वर्ग में विवेक सिंह 81.1 प्रतिशत पाकर प्रथम रहा।
इस अवसर पर प्रबंधक पंकज पांडेय ने छात्रों को माल्यार्पण मिष्ठान नोट बुक पेन देकर सम्मानित किया। प्रार्थना स्थल पर सम्मानित करते हुए कहा की ये छात्र आगे चलकर अच्छे नागरिक बने देश की सेवा करेंगे और गुरुजनों का नाम के साथ अभिभावक और क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
प्रधानाचार्य घनश्याम त्रिपाठी ने कहा की आज खुशी का दिन है टॉपर छात्रों से अन्य छात्र भी सीखेंगे और कड़ी मेहनत कर के अपना नाम आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद पांडेय,राजीव श्रीवास्तव,अमित गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सत्य मूर्ति ओझा दिलीप सिंह, उमेश यादव, अनील कुमार, विनोद पाठक , प्रदीप कुमार, संजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे