प्रशिक्षु अधिकारी कर रहे हैं गांवों का दौरा, नियामताबाद और सकलडीहा ब्लॉक के गांवों का किया भ्रमण

प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को नियामताबाद और सकलडीहा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में विकास कार्य, शिक्षा, सफाई और चिकित्सा व्यवस्था देखी।
 

चंदौली जिले में प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को नियामताबाद और सकलडीहा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में विकास कार्य, शिक्षा, सफाई और चिकित्सा व्यवस्था देखी। साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।


आपको बता दें कि प्रशिक्षु अधिकारी विजय, तेजस के, नेहा वाड्याल, जी अक्षय, दीपक, पखारे अभ्युत, चावद पार्थ ने नियामताबाद के सेवड़ी हुदहुदीपुर के आंखा स्थित मलिन बस्ती का भ्रमण कर लोगों की मूलभूत जरूरतों के बारे में । जानकारी ली। खेत की जुताई देखी और ट्रैक्टर चलाना सीखा। वहीं, आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं की गोद भराई की। इसी तरह प्रशिक्षु आईएएस अस्वनथ राज, प्रतीक्षा नाना साहब, जतिन कुमार, अनुषा, कृति कामना, विशाल अरे ने कांवर गांव का भ्रमण किया।


उन्होंने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजनाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानपति गृजेश सिंह ने खेल मैदान और कब्रिस्तान जाने के लिए रास्ता न होने की समस्या बताई। इस दौरान बीडीओ प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, सीडीपीओ प्रशांत सिंह, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा आदि उपस्थित रहे। इसी तरह प्रशिक्षु अधिकारियों ने सकलडीहा कम्हारी गांव का भ्रमण किया।

उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्य, लोगों के रहन-सहन, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देखी। टीम में शामिल मनीषा मीणा, जसवंत मलिक, अर्पित कुमार, मृणालिक राठौर, फेविन जोश थामस ने पंचायत भवन में बैठक कर ग्रामीणों से विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनकी समस्याएं पूछीं।

 इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था देखी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव, बीडीओ विजय कुमार सिंह, बीईओ अवधेश राय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव आदि रहे।


हेतिमपुर का किले का किया भ्रमण 

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी क्षेत्र के हेतमपुर में दो दिनों से प्रवास कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने किला और शहीद गांव स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किले के इतिहास की जानकारी ली और शिक्षण व्यवस्था देखी। इस दौरान बीडीओ विजय कुमार, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, सोनू सिंह आदि रहे।