इन गांवों में पहुंचे ट्रेनी IAS अफसर, लोगों से पूछे कई तरह के सवाल    ​​​​​​​

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों से बात कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
 

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया ग्रामीण इलाकों का दौरा

ग्रामीणों से ली सरकारी योजनाओं की जानकारी

स्कूलों में बच्चों से मिलकर जाना पढ़ाई लिखाई का हाल

चंदौली जिले में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों से बात कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

आपको बता दें कि चहनियां क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर और कांवर गांव में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में विकास कार्य, रहन-सहन, सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देखी। वहीं, ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 

इस दौरान प्रधान आशुतोष ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बीईओ प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, प्रशांत सिंह, राकेश दीक्षित मौजूद रहे।

इसी तरह धानापुर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सोमवार की शाम छह सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम पहुंची। उन्होंने ने ग्रामीणों से विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, मंगलवार को टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र, माध्यमिक विद्यालय, अमृत सरोवर पर हो रहे विकास कार्यों को देखा। स्कूलों में बच्चों से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली।

इस दौरान एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार, थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश सिंह आदि मौजुद थे।