दिव्यागजनों में ट्राई साइकिल और मोटराइज्ड साइकिल का वितरण, दिव्यांगों को मिले शारीरिक उपकरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
एलिम्को की संयुक्त पहल
चहनिया ब्लॉक मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम
दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण
चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, एलिम्को और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग चंदौली द्वारा मंगलवार को चहनियां ब्लाक मुख्यालय के क्षेत्र पंचायत सभागार में दिव्यांगजन शारीरिक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथ ने कहा कि आज भारत में दिव्यांगजन अपने अपने जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, समाजिक, खेल, संगीत, कला और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कई दिव्यांगजन अपनी जीवन की चुनौतियो और संघर्षों को पार कर दुसरे के लिए प्रेरणा बन गये है । भाजपा सरकार ने दिव्यागजनों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री जी ने विकलांगों को दिव्यांग शब्द देकर उनका सम्मान बढ़ाया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यागजनों की मासिक पेंशन तीन सौ रुपये से, पांच सौ से अब एक हजार बढ़ाकर उनको जीवन यापन में सहयोग किया ।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि वितरण समारोह में 07 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 164 ट्राई साइकिल, 14 फोल्डिंग व्हील चेयर, 136 वैशाखी, 55 बैंकिंग स्टीक, 1 वाकर, 10 कान की मशीन, 5 एडीएल कीट, 2 सेल फोन, 12 सुगम केन, 12 सिलिकॉन कुशन का वितरण किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता संकठा राजभर, ज्वाइंट बीडीओ ओमप्रकाश, मनोज कुशवाहा, एलिम्को के विनय मौर्या, डा. ब्रजेश शुक्ला, डा. आनंद सिंह, रामअवतार चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, कारु यादव, चंद्रशेखर मौर्या, पप्पू राम,धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।