28 लीटर अवैध देसी शराब बरामद, रविंद्र और कुंदन गए जेल, सकलडीहा पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की कोतवाली सकलडीहा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 02 नफर अभियुक्तगण को 28 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की कोतवाली सकलडीहा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 02 नफर अभियुक्तगण को 28 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताते चले कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह व गठित टीम के द्वारा ग्राम ओरवा ग्रामसभा पुलिया के पास से एक नफर अभियुक्त रवीन्द्र उर्फ गुड्डू यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी ग्राम ओरवाँ थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली मय 19 लीटर अवैध देशी शराब व नहर के रास्ते ताजपुर के तरफ से सकलडीहा बाजार के पास से एक नफर अभियुक्त कुन्दन पुत्र पन्ना खरवार निवासी सकलडीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली मय 09 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2024 व 02/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह, कांस्टेबल नीतीश कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार सम्मिलित रहे।