बालू लागे ट्रैक्टर ट्राली को डंपर ने मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
ओवरलोड बालू लेकर जा रही थी ट्रैक्टर ट्रॉली
डंपर ने पीछे से मारी टक्कर तो दूर जा गिरा ड्राइवर
केबिन में फंसा रहा घायल कमलेश यादव
गाड़ी छोड़कर भाग गया डंपर का ड्राइवर
लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली चहनिया से सैदपुर की तरफ बालू लादकर जा रही थी, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे हैं डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली से छिटककर 20 मीटर दूरी पर जा गिरा। इस दौरान ट्रैक्टर के टायर, स्टेरिंग तथा इंजन का कहीं पता नहीं चला। वहीं ट्रैक्टर चला रहा है चालक मनोज कुमार भी दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे में डंपर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें डंपर में बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के केबिन को तोड़कर घायल अवस्था में फंसे कमलेश यादव को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया।
इस एक्सीडेंट के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद वहां भीड़ लग गई और पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।