सड़क निर्माण में लगे दो मजदूरों की डम्फर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में बुधवार की भोर में सड़क निर्माण में कार्य कर रहे दो मजदूर 30 वर्सीय राजू माझी व 28 वर्सीय कांग्रेस माझी की डम्फर की चपेट में आने से मौत हो गयी । डम्फर चालक डम्फर छोड़ फरार हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
आपको बता दें कि चंदौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक एपको कम्पनी द्वारा हाइवे का निर्माण किया जा रहा है । बिहार के गया जनपद के रहने भुरुआ थाना क्षेत्र के बिरहिमा गांव के रहने वाले राजू माझी पुत्र अवतार माझी व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवाचक के रहने वाले कांग्रेस माझी पुत्र राधे माझी सड़क निर्माण में मजदूरी का कार्य करते है । बुधवार की भोर में करीब 3 बजे सड़क ढालने के लिए लक्ष्मणगढ़ में निर्माण स्थल पर प्लास्टिक बिछा रहे थे । सड़क निर्माण में ही लगे डम्फर चालक बैक करने लगा जिससे दोनो मजदूर की इसकी चपेट में आने से मौत हो गयी ।
जानकारी के अनुसार डम्फर चालक यह देख भाग खड़ा हुआ । वहां कार्य मे लगे अन्य मजदूर उन्हें चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कार्य कर रहे अन्य मजदूर बलुआ थाने पर पहुँचकर मुआयजा की मांग करने लगे ।
इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । अभी किसी के तरफ से कोई तहरीर नही मिली है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी।