दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान मनीष ने तोड़ा दम
धानापुर इलाके में भीषण सड़क हादसा
दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत
दो अन्य भी हुए हैं घायल
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना क्षेत्र के ग्राम सभा तोरवा के पास तब हुई जब दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में रनपुर मड़ई निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार (पुत्र पप्पू राम) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली रेफर कर दिया। गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में अन्य दो युवक भी चोटिल हुए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
मनीष की असामयिक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी पत्नी शालू, जो ग्राम उकनी निवासी झब्बू की पुत्री हैं, और उनकी छह माह की मासूम बेटी अब अकेली पड़ गई है। मनीष अपने तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर थे। परिवार के सदस्य इस घटना से गहरे सदमे में हैं और घर में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।