प्रेरणा अनुभव जन्य कार्यशाला में 2 बच्चे सेलेक्ट, दोनों बच्चे जाएंगे गुजरात
जनपद के दो विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
प्रधानमंत्री मोदी के विद्यालय का करेंगे भ्रमण
आज रवाना किए गए दोनों बच्चे
चंदौली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ द्वारा प्रेरणा एक अनुभव जन्य कार्यशाला बैच संख्या-19 के लिए चयनित दो छात्रों कु. श्वेता ओझा जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ एवं पांशु पुलक सनबीम दुलहीपुर मुगलसराय एवं मार्ग दर्शक अध्यापिका सुश्री पल्लवी राय को प्राचार्य श्री एस. के. मिश्र उप प्राचार्य श्री शुभेदु भट्टाचार्य एंव वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा वडनगर गुजरात के लिए रवाना किया गया है, जहां ये छात्र सात दिवसीय कार्यशाला में प्रधानमंत्री मोदी जी के विद्यालय वर्नाकुलर स्कूल वडनगर में मानवीय मूल्य, राष्ट्र प्रेम, संस्कृति प्रेम एवम ललित कलाओं का अनुभव जन्य अध्ययन करेंगे।
ज्ञातव्य है कि जनपद के सरकारी अर्ध सरकारी एवं निजी विद्यालय से प्रेरणा उत्सव में चयनित दो छात्रों का (एक बालक एवं एक बालिका) को जनपद के नोडल स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ चंदौली में शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव में प्रतिभाग कराया गया। उत्सव में सम्मिलित 106 विद्यार्थियों में से 30 छात्र लिखित परीक्षा के आधार पर चयन कर साक्षात्कार लिया गया और इन 30 विद्यार्थियों में से इन दो बच्चों का चयन किया गया। जिसके बाद कु. श्वेता ओझा जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ एवं प्रांशु पुलक सनबीम दुलहीपुर मुगलसराय केअंतिम चयन को शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति मिली।
बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रों को उस विद्यालय का घूमने का मौका मिलेगा, जिस विद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अध्ययन किया था। वहां से वापस आने के बाद ये बच्चे अपना अनुभव साझा करेंगे।