धानापुर पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में थे फरार

चंदौली जिले के थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा 02  वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

चंदौली जिले के थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा 02  वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 
बताते चलें की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित व वारण्टियों की गिरफ्तारी के हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में माननीय न्यायालय से जारी वारण्ट के तामिला हेतु उप निरीक्षक केशव प्रसाद सिंह व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा को 2 नफर वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।

आपको बता दें कि धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शिवसागर सिंह निवासी ग्राम हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर को सम्बन्धित मुकदमा नंबर 2979/2007 धारा 323/504/506/435 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा श्यामलाल बिन्द पुत्र ढोलू बिन्द निवासी ग्राम खड़ान थाना धानापुर को सम्बन्धित मुकदमा नंबर 3204/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है । जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रेषित करने की तैयारी की जा रही है।