बलुआ इलाके में दबंगों का तांडव, सड़क पर ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पीटा तो वीडियो हो गया वायरल
बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के समीप हुई वारदात
पुराने विवाद को लेकर ट्रैक्टर चालक पर किया हमला
वीडियो हो रहा है वायरल
मारपीट करने वालों की हो गयी है पहचान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पपौरा गांव के समीप सड़क पर खुलेआम दबंगई का एक सनसनीखेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक ट्रैक्टर चालक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं। यह घटना उस समय हुई जब डेरवा गांव निवासी आशु सिंह निर्माणाधीन पुलिस लाइन में ईंटें उतारकर अपने ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे।
बुलेट से रास्ता रोककर किया हमला
घटना के दौरान हमलावरों ने सड़क के बीचों-बीच अपनी बुलेट बाइक खड़ी कर आशु सिंह के ट्रैक्टर को रोका और उसे घेरकर मारना शुरू कर दिया। दबंगों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके, लेकिन घटनास्थल पर खड़ी गाड़ियों के नंबरों के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई है। आरोपियों की पहचान डेरवां खुर्द गांव के कौलेश्वर पांडेय, रमेश पांडेय, निखिल पांडेय और हर्ष पांडेय के रूप में हुई है।
पुरानी रंजिश बनी वजह
बताया जा रहा है कि पिटाई की यह वारदात पुराने रंजिश का परिणाम है। करीब एक साल पहले मिट्टी की खुदाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसकी दुश्मनी अब तक चली आ रही थी। उसी पुरानी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया। हमले में चालक आशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना अध्यक्ष अतुल प्रजापति मौके पर पहुंचे और पीड़ित की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि, आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।