विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी, देश को विकसित बनाने के संकल्प के साथ साथ गिनाई उपलब्धियां
मारूफपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियों ने मोहा मन
गांव गांव चल रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा
चंदौली जिले के चहनिया विकासखंड में बिरसा मुंडा के जयंती के मौके पर भारत भ्रमण के लिए शुरू विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सोमवार को मारूफपुर में हुआ। जिसमें भारत विकास रथ में लगी एलसीडी और अधिकारीयों द्वारा मोदी सरकार की जन उपयोगी नीतियों का बखान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जॉइन्ट बीडीओ ओमप्रकाश द्वारा उपस्थित लोगों को भारत विकास में योगदान देने के संकल्प दिलाकर किया । ग्राम प्रधान पति श्रवण यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव ने आये हुए सभी अधिकारीयों का माल्यार्पण कर एवं उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश पाण्डेय ने किया।
इस दौरान मुख्य रुप से बीटीएम जेपी सिंह, सीएचओ सुनील कुमार, एएनएम दीपा पाण्डेय, हर घर जल से बृजेश यादव, प्रेमशंकर मिश्र, राजेंद्र मिश्रा, उदयशंकर मिश्र, नन्दलाल यादव, सूबेदार यादव, प्रधान उषा देवी, बीडीसी चंद्रकला यादव, कन्हैया यादव, पूनम पाण्डेय, कमलेश यादव, बंगाली यादव, रेखा यादव, शीला, शारदा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।