लाभार्थियों से PM मोदी नहीं कर पाए बात, मायूस हुआ पूरी रात तैयारी करने वाला प्रशासन
महिलाओं को थी मोदीजी से बात करने की उम्मीद
बात नही होने पर महिलाओं में हुयी मायूसी
सरकार की योजनाओं को सभी ने सराहा
चंदौली जनपद के चहनिया ब्लाक के खण्डवारी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की लाभार्थियों से लाभान्वित योजना के संबंध में वार्तालाप कराने का कार्यक्रम था। कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन पूरी रात करता रहा यहां तक की नेटवर्क के लिए बीएसएनएल टावर से फाइबर केबल डायरेक्ट खींची गई थी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सभी राज्यों से तीन गांव में पहुंची संकल्प यात्रा के ग्रामीणों से बात करने का कार्यक्रम था, जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन जनपद भी चयनित थे। उसी में चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक का खंडवारी गांव भी शामिल था। लाभार्थी भी पूरी तैयारी के साथ मोदी जी से बात करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के पांच राज्यों के लाभ ले रहे लाभार्थियों से बात किया। अन्य सभी राज्यों के लोगों से बात नहीं हो पाई।
प्रधानमंत्री की पहल पर लोगों को उम्मीद थी के वह गांव के लोगों से जरूर बात करेंगे। लेकिन अन्य जगहों पर अधिक समय लगने से मोदी जी से हमारी बात नहीं हुयी। लेकिन उनके द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे इलाके में देखने को मिल रहा है, जिससे हमारे जीवन व आय में परिवर्तन हो रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,आगन बाडी , शिक्षा विभाग, जल मिशन योजना, उज्जवला योजना आदि के तहत इन्टाल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओ के विषय में जानकारी भी दी।
इस अवसर पर सीडीओ, एडीएम, सकलडीहा एसडीएम, चहनिया बीडीओ सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।