चकमार्ग की मिट्टी काटने वाले के खिलाफ ग्रामीणों ने बलुआ SO को दी लिखित तहरीर
 

 


चंदौली जिले के बलुआ थाना अंतर्गत ग्राम फूलपुर में चकमार्ग की मिट्टी काटकर क्षतिग्रस्त करने और सरकारी संपत्ति का जबरिया अधिग्रहण करने के संदर्भ में ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा बलुआ एसओ को लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें परेशान गाँव वालों ने मनमानी करने वाले भूस्वामीयों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ से होते हुए रामगढ़ तक जाने वाले मुख्य सड़क से एक छोटा सा चकमार्ग ग्राम फूलपुर के पचासों घरों के आने-जाने के लिए बना हुआ है जो विगत पच्चीस साल पूर्व एक सरकारी नाली के रूप में  चिन्हित है। लेकिन उक्त नाली से जब सिंचाई होनी बन्द हो गई तो गांव वालों ने तत्कालीन प्रधान के निर्देश पर आने-जाने के लिए रास्ता बना दिया जो लगभग 08 फुट चौड़ा था और दो सौ परिवारों के आवागमन हेतु एक मात्र श्रोत बन गया। 


परन्तु गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा उक्त रास्ते की मिट्टी को फावड़े से काटकर कई बार इतना सकरा बना दिया गया है कि अब वह मार्ग मात्र ढाई से तीन फुट चौड़ा होकर रह गया है, उक्त मार्ग पर चलने में राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते है। जब ग्रामीणों द्वारा मना किया जाता है तो भूमिधर अपशब्दों का प्रयोग करता रहता है। जिससे परेशान गांव वालों ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देते हुए मुआयना कर मार्ग सम्बन्धित समस्या का समाधान कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को आवागमन में पुनः कोई परेशानी न उत्पन्न हो। 


वहीं प्रधान सीमा देवी ने  कहा कि अगर कोई कार्यवाई नही होती है तो ग्रामीणों के साथ इस मामले के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगी।