मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किया गया जागरूक, बच्चों ने निकाली रैली
 

"संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना, उम्र 18 ख़ुशी आपार, नाम जुड़ेगा पहली बार, वोटर लिस्ट मे नाम लिखाओ, वोटर कार्ड जरुरत बनवाओ" आदि नारे गावं भ्रमण के दौरान लगाया जा रहा था ।
 


 प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा पर स्वीप कार्यक्रम

स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद के नेतृत्व में रैली

जागरूकता रैली से वोटरों को प्रेरित करने की कोशिश

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा से लोगों को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकली गई। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन बोला जा रहा था। "संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना, उम्र 18 ख़ुशी आपार, नाम जुड़ेगा पहली बार, वोटर लिस्ट मे नाम लिखाओ, वोटर कार्ड जरुरत बनवाओ" आदि नारे गावं भ्रमण के दौरान लगाया जा रहा था ।

           इस दौरान फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदाता सूची में नाम दर्ज होना गर्व की बात है। मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम मतदान करने का अधिकार प्राप्त होता है। आगामी 09 दिसंबर तक समस्त नागरिकों को नाम दर्ज कराने की , संशोधन कराने और कटवाने की आखिरी तारीख़ है । भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां सबके मत का महत्व एक समान है। पांच साल पर हमें एक बार मतदान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, सम्प्रदाय और भ्रष्टाचार मुक्त रहना चाहिए।

साथ ही कहा कि जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर 09 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं।  उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर या बारकोड से भी जोड़ा जा सकता है।
          
इस अवसर पर आशुतोष सिंह, सरोज यादव, कामिनी तिवारी, प्रीतम मिश्रा, राजकुमारी सिंह, गीता देवी, उर्मिला देवी आदि लोग उपस्थित थे।