मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या..? बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक
चंदौली जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुवर कला चहनियां के ग्राउंड में खंड शिक्षा अधिकारी चहानियां डा. राजेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आज विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या..? लोगों बनाकर sveep चंदौली के अभियान को आगे बढाया।
स्कूल के बच्चों ने दिखायी क्रिएटिविटी
महुवर कला के ग्राउंड में बच्चों ने बनायी आकृति
खंड शिक्षा अधिकारी ने बढ़ाया हौसला
चंदौली जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुवर कला चहनियां के ग्राउंड में खंड शिक्षा अधिकारी चहानियां डा. राजेश चतुर्वेदी के निर्देशन में आज विद्यालय के बच्चों द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या..? लोगों बनाकर sveep चंदौली के अभियान को आगे बढाया।
बताते चलें कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे (आईएएस) के निर्देशन एवम उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा के निर्देशानुसार डा. राजेश चतुर्वेदी खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया के देखरेख में सचिन कुमार सिंह एडु लीडर ग्रुप जिला संयोजक चंदौली के नेतृत्व में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुवर कला के प्रांगण में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर करके आज जिसमें प्राथमिक विद्यालय महुवर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरधन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुवर और प्राथमिक विद्यालय महुवर कला सेकंड के बच्चे एवं अध्यापकों और अनुदेशक द्वारा मानव श्रृंखला को तैयार करके मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या को ड्रोन कैमरे से पिक्चर लेकर प्रदर्शित किया गया।
इसमें जिसमें हरधन नोडल शिक्षण संकुल प्रेमशंकर मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय महुवर से पंकज उपाध्याय, दीक्षा, अनामिका सिंह, इंद्रजीत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुअर कला, ओम प्रकाश यादव, चंद्रशेखर, परमानंद, प्राथमिक विद्यालय नादी सेकंड, रणधीर यादव, शमीम, विनय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, अजीत अन्य अध्यापकों द्वारा सहयोग करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रोत्साहन किया गया और उनके देखरेख में इस मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या sveep चंदौली को कराया गया।