कमालपुर-महुंजी मार्ग पर जलजमाव बना हादसे का कारण, 18 चक्के वाली ट्रक डूबी
वीरासराय गांव के समीप गंगा नदी में आई बाढ़
ड्राइवर अशोक कुमार ने तैरकर बचा ली अपनी जान
प्रशासनिक अमला चौकियों पर निभा रहा है औपचारिकता
चंदौली जिले के कमालपुर-जमानिया मुख्य मार्ग पर वीरासराय गांव के समीप गंगा नदी में आई बाढ़ का पानी अब जानलेवा होता जा रहा है। रविवार सुबह एक बड़ा हादसा तब हो गया जब चम्पारण से वाराणसी जा रही 18 चक्का ट्रक (नं. BR-45-G-0B-3188) कमालपुर की ओर बढ़ते हुए गहरे पानी में डूब गई।
ड्राइवर अशोक कुमार किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन ट्रक पूरी तरह पानी में समा गई। यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब ट्रक जमानिया की ओर से कमालपुर की तरफ आ रही थी और गहरे पानी की चपेट में आ गई।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ‘डब्लू’ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक मालिक समशेर के साथ मिलकर मौके का जायजा लिया और प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जताई। पूर्व विधायक ने कहा, "जब 10 किलोमीटर दूर प्रशासनिक अमला महज चौकियों पर औपचारिकता निभा रहा है, तब पास में इतना बड़ा हादसा हो जाता है और किसी को खबर तक नहीं होती।"
पूर्व विधायक ने ट्रक को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन की व्यवस्था कराने की बात कही। वहीं, इस संबंध में धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने बताया कि “घटना की जानकारी मिलते ही हम क्रेन मंगवाने का प्रयास कर रहे थे। अब क्रेन मिल चुकी है और एक घंटे में घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक निकालने की कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन की घोर उदासीनता पर नाराज़गी जताई है। लोगों का कहना है कि बाढ़ के बावजूद मार्ग को बंद नहीं किया गया और किसी प्रकार की चेतावनी या बेरिकेटिंग भी नहीं की गई, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है।