ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेताओं किया सम्मानित, छात्र-छात्राओं का विद्यालय में हुआ सम्मान
कंपोजिट विद्यालय महराजगंज में कार्यक्रम
विजेता छात्र-छात्राओं को दिए गए पुरस्कार
प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ाया हौसला
ग्राम प्रधान ने भी की बच्चों की तारीफ
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महराजगंज में टाण्डा में प्राथमिक विद्यालय में 30 अक्टूबर को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें दौड़ में अनुराग 50 व 100 मीटर में प्रथम, अंजली 100 मीटर में सेकेंड, प्रिया 200 मीटर में सेकेंड, सत्यम 200 मीटर में सेकेंड आये थे। इन बच्चों को आज विद्यालय में सम्मानित करके हौसला बढ़ाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। क्षेत्र से आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र और माल्यार्पण से स्वागत भी किया गया।
खेल टीचर डॉ. संदीप यादव ने कहा कि बच्चों को हम प्रतिदिन एक घंटे मेहनत से नए-नए खेल सीखाते हैं, बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे हमलोग को मिलें तो हम उनको जनपद स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक लेकर जाने का भी काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए हम सबको मिलकर बच्चों को प्रेरित करना चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है।
इस कार्यक्रम के में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमाकांत यादव, संतोष सिंह, अभय यादव पीके, राकेश मौर्य, एकता यादव, शशिप्रकाश भारती, रामकेश यादव मौजूद रहे।