महिला कोंस्टेबलों ने छात्राओं को किया जागरूक, इस जानकारी से महिलाए होंगी सशक्त
 

 


चंदौली जिले के कमालपुर में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद के उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बुद्धवार के दिन जनता इंटर कॉलेज बबुरा धीना जनपद चन्दौली में प्रधानाध्यापक अनुपम राय के साथ समन्वय स्थापित करके 11बजे से 12 बजे तक एक घण्टे थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार प्रजापति व महिला कर्मचारियों  द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया।


 इस अवसर पर थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने कहा कि आज हमारे देश मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के रोक थाम के लिए शासन ने गम्भीरता से लेते हुए स्कुलो में छात्राओं को मिशन शक्ति द्वारा जानकारी महिला कोंस्टेबलों द्वारा दी जा रही है । जिससे समाज मे महिलाओ को बराबरी का अधिकार मिले और स्वतंत्र और भय मुक्त होकर अपने दायत्वओ का निर्वाह आसानी से कर सके ।