माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों की 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 
 

माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। ताकि स्कूल कॉलेजों में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जा सके।
 

चंदौली जिले में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर डायट सकलडीहा पर गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। ताकि स्कूल कॉलेजों में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जा सके।


इस दौरान डायट प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस संबंध में डायट प्राचार्य डा. माया सिंह ने प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा कि समग्र शिक्षा के तहत विद्यालयी नेतृत्व क्षमता, विद्यालयी प्रबंधन क्षमता, विद्यालय नेतृत्व, दक्षताओं की रूपरेखा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण की शुरूआत किया गया है।

 
इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधानाचार्य अपने अपने विद्यालयों की बेहतर प्रबंधन के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायेंगे। निपुण भारत के तहत बच्चों को शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने का मांग किया।


इस मौके पर डॉक्टर रोशन कुमार सिंह, बैजनाथ पांडेय, अजहर सईद, डॉ जितेन्द्र सिंह, लिली श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार राय, मंजु कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।