विश्व स्तनपान दिवस पर सकलडीहा पीजी कॉलेज में वृहद कार्यक्रम का आयोजन
 

इस साल यही कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक, प्रेरित और उनकी मदद की जा सके जिससे वे स्तनपान के साथ-साथ काम भी सुचारू रूप से कर सकें।
 

आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम

विश्व स्तनपान दिवस पर कई कार्यक्रम

स्तनपान के फायदे पर हो रही है चर्चा व जागरुकता


आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के अंतर्गत सकलडीहा पीजी कॉलेज में नवजात शिशु को प्रथम आहार के रूप में मां के स्तनपान के लिए प्रेरित करने हेतु विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विगत 5 अगस्त को  एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे द्वारा किया गया।

इस साल का थीम है, 'लेट्स मेक ब्रेस्टीफीडिंग एंड वर्क। यह थीम कामकाजी महिलाओं के अपने बच्चों को स्तनपान (Breastfeed) कराने और कामकाजी जिंदगी के बीच तालमेल बिठाने से जुड़ा है । इस साल यही कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक, प्रेरित और उनकी मदद की जा सके जिससे वे स्तनपान के साथ-साथ काम भी सुचारू रूप से कर सकें।

थीम के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सीता मिश्रा ने अपना विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि  स्तनपान एक नवजात शिशु के लिए ईश्वर का वरदान है।स्तनपान से नवजात शिशु को  तरह-तरह की बीमारियों से बचने के लिए प्रतिरोधी सुरक्षा कवच प्राप्त होते हैं जिससे बच्चे बलवान होते हैं तथा उनका विकास होता है।

उक्त कार्यक्रम के क्रम में आयोजित संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न माध्यमों से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया गया।डॉक्टर मीनू जायसवाल ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन  किया तथा  जागरूकता अभियान के अंतर्गत आसपास की महिलाओं को  स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।डॉक्टर मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि यदि छात्रा जागरूक होंगी तभी भविष्य की माताएं भी जागरूक होंगी।कार्यक्रम के अवसर पर वंदना कुमारी ,डॉ प्रीतम उपाध्याय ,डॉक्टर मीनू जायसवाल , रीता वर्मा, सरिता देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।