17 वर्षीय यूसुफ तालाब के संकरे रास्ते से फिसला, उपचार के लिए ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत
चंदौली के धरांव गांव में कोहराम
सामान लेकर लौट रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत
रेफर करने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय थमी साँस
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र अंतर्गत धरांव गांव के पूरब स्थित इमरती तालाब में सोमवार को एक बेहद दुखद हादसा हुआ, जिसमें 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परवेज खान के पुत्र यूसुफ के रूप में हुई है।
यह घटना उस समय हुई जब यूसुफ सगड़ी से कुछ सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वह तालाब के किनारे बने एक संकरे रास्ते से गुजर रहा था। चलते समय वह अचानक फिसल गया और गहरे पानी में जा गिरा।
काफी देर तक यूसुफ को बाहर न निकलता देख, ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में उतरकर उसकी तलाश शुरू की। लगभग 20 मिनट तक कड़ी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए यूसुफ को आनन-फानन में सीतापोखरी स्थित एक निजी चिकित्सालय (Private Hospital) पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत रेफर कर दिया। परिजन और ग्रामीण यूसुफ को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही मृतक यूसुफ के परिजनों में कोहराम मच गया। इस हादसे ने धानापुर क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।