10 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का जल्द शुरू होगा संचालन, स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत
स्वास्थ्य विभाग की ANM कोई को मिलेंगे नए भवन
ग्रामीण इलाकों में सुधरेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
जल्द ही इन उपकेंद्रों का संचालन होगा शुरू
चंदौली जिले के 10 गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार हैं, जो जल्द ही विभाग को हैंडओवर किए जाएंगे। इससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होगी।
आपको बता दें कि जिले में 250 स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, जहां एएनएम की तैनाती की गई है। उपकेंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण के साथ जरूरी दवाएं मुहैया कराई जाती हैं। कुछ उपकेंद्रों पर प्रसव की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के अलग-अलग विकास खंडों में 10 नए उपकेंद्र बनकर तैयार हैं। जल्द ही इन उपकेंद्रों का संचालन शुरू होने से लोगों को सहुलियत होगी।
बताते चलें कि धानापुर और चहनिया ब्लॉक में चार-चार, बरहनी और नियामताबाद में एक-एक उपकेंद्र बनकर तैयार हैं। वहीं बरहनी गांव में बना उपकेंद्र काफी दिनों से हैंडओवर की बाट जोह रहा है।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने बताया कि 10 नए उपकेंद्र विभाग को जल्द मिल जाएंगे। इससे महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।