शतकीय पारी खेलने वाले दम्पत्ति ने डाला वोट, लोग बोले-इनसे लो वोट देने की प्रेरणा
 

 गांव के लोगों का कहना है कि आज भी वह बिना चश्मे के अखबार पढ़ लेते हैं और देश की राजनीति तथा जिले की खबरों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं।
 

100 साल से अधिक उम्र में दिखा मतदान का जोश

आज भी हर पढ़ते हैं अखबार

राजनीति व सरकार के कार्यों में रखते हैं दिलचस्पी

चंदौली जनपद की चंदौली लोकसभा सीट के सैयद राजा विधानसभा क्षेत्र के आवाजापुर बूथ संख्या 32 पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के पति-पत्नी ने वोट डाला । 100 साल की उम्र में भी सारे दैनिक क्रियाकलाप अपने आप करने वाले इस दंपति के मतदान का उत्साह देखकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी और इनसे प्रेरणा लेने की बात कर रहे थे।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अवाजापुर बूथ संख्या 32 पर अवाजापुर गांव के निवासी 104 वर्षीय गिरधारी सिंह  और उनकी 100 वर्षीय पत्नी कलावती देवी ने अपना-अपना वोट डाला है।

 गांव के लोगों का कहना है कि दोनों पति-पत्नी अपने दैनिक क्रियाकलाप बिना किसी के सहयोग से कर लेते हैं। सेना में लगभग 4 साल की इंजीनियरिंग कोर की नौकरी करने के बाद जुलाई 1949 में रिटायर हो गए थे और उसके बाद प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में शिक्षा विभाग में सहायक विभाग अध्यापक के रूप में नौकरी की। उसके बाद 1983 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौगढ़ से अवकाश ग्रहण करने के बाद सेवानिवृत होने का लाभ ले रहे हैं।

 गांव के लोगों का कहना है कि आज भी वह बिना चश्मे के अखबार पढ़ लेते हैं और देश की राजनीति तथा जिले की खबरों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं।  उनके बारे में उनके लड़के प्रदीप सिंह ने बताया कि हर दिन पिताजी अखबार मंगाते हैं और पढ़ते हैं। पिताजी की खास बात यह है कि आज भी हमेशा गर्म टोपी पहनते हैं।

 100 वर्ष से अधिक उम्र में मतदान करने वाले अपने माताजी पिता जी से बातचीत के बाद उनके बेटे ने बताया कि उन्होंने युवाओं के रोजगार और देश के विकास के लिए अपना वोट दिया है।